G-20 meeting in Kashmir: जम्मू और कश्मीर में G20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप (TWG) सम्मेलन के कार्यक्रम में अंतिम समय में बदलाव किया गया है। सम्मेलन से ठीक पहले कार्यक्रम में ये बदलाव सुरक्षा कारणों से लिया गया है। सुरक्षा बलों को संदेह था कि आतंकवादी संगठनों ने गुलमर्ग में G20 मीटिंग के दौरान 26/11 जैसे हमले को दोहराने की साजिश रची थी। सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के इशारे पर आतंकवादियों ने गुलमर्ग के उसी होटल को निशाना बनाने का प्लान बनाया था, जिसमें विदेशी मेहमानों को ठहराया जाना था। इस होटल के ड्राइवर के पकड़े जाने पर पूरी साजिश से पर्दा उठा। फिलहाल, सुरक्षा बलों को पूरी तरह मुस्तैद कर दिया गया है। मेहमान अब गुलमर्ग (Gulmarg) नहीं जाएंगे।