Get App

G20 मीटिंग से पहले कश्मीर में 26/11 जैसे हमले की साजिश का पर्दाफाश, जी-20 मेहमानों का गुलमर्ग दौरा रद्द

G-20 meeting in Kashmir: जी 20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप (TWG) का अब गुलमर्ग दौरा रद्द कर दिया गया है। विदेशी मेहमानों के यात्रा के शेड्यूल में पहले उत्तर कश्मीर के गुलमर्ग स्थित फेमस पॉश होटल और दाचीगाम वाइल्डलाइफ सेंचुरी जाने का कार्यक्रम तय था। फिलहाल, आतंकी हमले का खुलासा होने के बाद विदेशी मेहमानों के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है

Akhileshअपडेटेड May 21, 2023 पर 8:24 PM
G20 मीटिंग से पहले कश्मीर में 26/11 जैसे हमले की साजिश का पर्दाफाश, जी-20 मेहमानों का गुलमर्ग दौरा रद्द
G-20 meeting in Kashmir: आतंकवादी संगठनों ने गुलमर्ग में G20 की मीटिंग के दौरान 26/11 जैसे हमले को अंजाम देने की साजिश रची थी

G-20 meeting in Kashmir: जम्मू और कश्मीर में G20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप (TWG) सम्मेलन के कार्यक्रम में अंतिम समय में बदलाव किया गया है। सम्मेलन से ठीक पहले कार्यक्रम में ये बदलाव सुरक्षा कारणों से लिया गया है। सुरक्षा बलों को संदेह था कि आतंकवादी संगठनों ने गुलमर्ग में G20 मीटिंग के दौरान 26/11 जैसे हमले को दोहराने की साजिश रची थी। सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के इशारे पर आतंकवादियों ने गुलमर्ग के उसी होटल को निशाना बनाने का प्लान बनाया था, जिसमें विदेशी मेहमानों को ठहराया जाना था। इस होटल के ड्राइवर के पकड़े जाने पर पूरी साजिश से पर्दा उठा। फिलहाल, सुरक्षा बलों को पूरी तरह मुस्तैद कर दिया गया है। मेहमान अब गुलमर्ग (Gulmarg) नहीं जाएंगे।

सूत्रों ने रविवार को बताया कि जी 20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप (TWG) का गुलमर्ग दौरा रद्द कर दिया गया है। विदेशी मेहमानों के यात्रा के शेड्यूल में पहले उत्तर कश्मीर के गुलमर्ग स्थित फेमस पॉश होटल और दाचीगाम वाइल्डलाइफ सेंचुरी जाने का कार्यक्रम तय था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकी संगठनों ने गुलमर्ग में जी 20 के दौरान 26/11 आतंकी हमले को दोहराने की साजिश रची है। अप्रैल महीने में सुरक्षा एजेंसियों ने ओवरग्राउंड वर्कर फारूक अहमद वानी को गिरफ्तार किया था जो पॉश होटल में ड्राइवर के रूप में काम करता था।

बताया जा रहा है कि ओवरग्राउंड वर्कर ISI से सीधे संपर्क में था। पॉश होटल में काम करने वाले शख्स के खुलासे के बाद ये बदलाव किए गए हैं। पूछताछ के दौरान वानी ने खुलासा किया कि आतंकवादियों का उद्देश्य होटल में घुसना और विदेशी मेहमानों समेत वहां मौजूद लोगों को निशाना बनाना था, ठीक उसी तरह जैसे आतंकवादियों ने मुंबई हमले के दौरान ताज होटल में गोलियां चलाईं और लोगों को बंधक बनाया था।

सूत्रों के अनुसार, खुफिया एजेंसियों ने कथित तौर पर तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान स्कूलों को निशाना बनाकर संभावित आतंकी हमले की चेतावनी दी थी, जिसके बाद प्रशासन को केंद्र शासित प्रदेश के कुछ स्कूलों को कार्यक्रम समाप्त होने तक बंद रखने का आदेश देना पड़ा। जी20 आयोजन स्थल के आसपास भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें