Get App

G20 Summit: जी20 शिखर सम्मेलन में PM मोदी के आगे लगी तख्ती पर 'इंडिया' की जगह लिखा 'भारत'

G20 Summit: इंडिया का नाम बदलकर 'भारत' किए जाने को लेकर विवाद और अफवाहें तब सामने आईं, जब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से इस हफ्ते के आखिर में G20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले विदेशी नेताओं को दिए गए डिनर के निमंत्रण में उनकी पदनाम 'प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया' की जगह 'प्रेसिडेंट ऑफ भारत' लिखा गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 09, 2023 पर 3:24 PM
G20 Summit: जी20 शिखर सम्मेलन में PM मोदी के आगे लगी तख्ती पर 'इंडिया' की जगह लिखा 'भारत'
G20 Summit: जी20 शिखर सम्मेलन में PM मोदी के आगे लगी तख्ती पर 'इंडिया' की जगह लिखा 'भारत'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शनिवार सुबह उद्घाटन भाषण के साथ जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) की शुरुआत की। इस बीच चर्चा का विषय वो तख्ती रही, जो प्रधानमंत्री के सामने लगी थी, जिस पर देश का नाम 'इंडिया' (India) की जगह 'भारत' (Bharat) लिखा था। अपने भाषण के साथ भव्य जी20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत करते हुए, पीएम मोदी ने कहा कि भारत की G20 अध्यक्षता देश के अंदर और बाहर दोनों जगह 'सबका साथ' के समावेश का प्रतीक बन गई है और समूह में अफ्रीकी संघ की स्थायी सदस्यता की घोषणा की।

मोदी ने कहा, "ये भारत में लोगों का G20 बन गया है। इससे करोड़ों भारतीय जुड़े हुए हैं। सबका साथ की भावना के साथ, देश के 60 से ज्यादा शहरों में 200 से ज्यादा बैठकें हो चुकी हैं।" उन्होंने कहा कि सभी G20 देश उनके इस प्रस्ताव पर सहमत हुए हैं कि अफ्रीकी संघ को समूह की स्थायी सदस्यता प्रदान की जाए।

इंडिया का नाम बदलकर 'भारत' किए जाने को लेकर विवाद और अफवाहें तब सामने आईं, जब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से इस हफ्ते के आखिर में G20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले विदेशी नेताओं को दिए गए डिनर के निमंत्रण में उनकी पदनाम 'प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया' की जगह 'प्रेसिडेंट ऑफ भारत' लिखा गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें