प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शनिवार सुबह उद्घाटन भाषण के साथ जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) की शुरुआत की। इस बीच चर्चा का विषय वो तख्ती रही, जो प्रधानमंत्री के सामने लगी थी, जिस पर देश का नाम 'इंडिया' (India) की जगह 'भारत' (Bharat) लिखा था। अपने भाषण के साथ भव्य जी20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत करते हुए, पीएम मोदी ने कहा कि भारत की G20 अध्यक्षता देश के अंदर और बाहर दोनों जगह 'सबका साथ' के समावेश का प्रतीक बन गई है और समूह में अफ्रीकी संघ की स्थायी सदस्यता की घोषणा की।
