G20 Summit: जी20 देशों के ‘नई दिल्ली लीडर्स समिट डिक्लेरेशन’ (New Delhi Leaders Summit Declaration) में शनिवार को कहा गया कि आज का युग युद्ध (War) का युग नहीं है और इसी के मद्देनजर घोषणापत्र में सभी देशों से क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता समेत अंतरराष्ट्रीय कानून के सिद्धांतों को बनाए रखने का आह्वान किया गया। घोषणापत्र में कहा गया है कि संघर्षों के शांतिपूर्ण समाधान के साथ-साथ कूटनीति और संवाद भी जरूरी है।
