Ganesh Chaturthi 2022: महाराष्ट्र का सबसे बड़ा त्योहार गणेशोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस बीच गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) से पहले मुंबई (Mumbai) के सबसे मशहूर लालबागचा राजा यानी लालबाग के राजा (Lalbaugcha Raja) की पहली झलक दिखाई गई है। पिछले दो साल से कोरोना (Coronoa) पाबंदियों के चलते यह त्योहार साधारण तरीके मनाया गया था। हालांकि अब इस साल का गणेशोत्सव कोरोना पाबंदियों के हटने से बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाने वाला है।