ऑनलाइन ट्रैवल ब्रांड Goibibo ने फ्लाइट बुकर्स के लिए प्राइस लॉक और ट्रेन बुकर्स के लिए "goCONFIRMED Trip" सहित कई नए फीचर्स लॉन्च किए हैं, ताकि ग्राहकों को यात्रा की योजना बनाते और बुकिंग करते समय सही और अहम निर्णय लेने में मदद मिल सके। प्लेटफॉर्म पर ट्रेन बुकिंग करते समय गोकॉन्फर्मेड ट्रिप ग्राहकों को ज्यादा ऑप्शंस और फीचर्स देगा करेगा।