Get App

दिवाली या छठ के लिए जाना है घर, अभी से करा लें ट्रेन टिकट की बुकिंग, वरना बाद में होगी परेशानी

Rail Ticket Booking: दिवाली और छठ आने में 2 महीने का समय बचा है। ये त्योहार का मौसम ऐसा होता है जब अपना घर, गांव, कस्बा, शहर या राज्य छोड़कर दूसरे शहरों में नौकरी करते हैं वह कोशिश करते हैं त्योहार अपने घर पर मनाएं

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 12, 2023 पर 5:24 PM
दिवाली या छठ के लिए जाना है घर, अभी से करा लें ट्रेन टिकट की बुकिंग, वरना बाद में होगी परेशानी
अगर आप कंफर्म टिकट चाहते हैं, जाने वाले लोगों की मास्टरलिस्ट पहले ही तैयार कर लें।

Rail Ticket Booking: दिवाली और छठ आने में 2 महीने का समय बचा है। ये त्योहार का मौसम ऐसा होता है जब अपना घर, गांव, कस्बा, शहर या राज्य छोड़कर दूसरे शहरों में नौकरी करते हैं वह कोशिश करते हैं त्योहार अपने घर पर मनाएं। वह परिवार के लोगों को साथ रहने के लिए ट्रेन के टिकट की बुकिंग भी पहले से करने लगते हैं। बिहार और उत्तर प्रदेश के लोग जो दूसरे शहरों में नौकरी कर रहे होते हैं वह त्योहार आने से 2-3 महीना पहले बुकिंग भी करा लेते हैं। अगर आप भी इस बार घर जानें का प्लान कर रहे हैं तो पहले से बुकिंग करा लें। यहां आपको ऐसी ही कुछ टिप्स बता रहे हैं जिससे आप कुछ मिनटों में ही अपनी टिकट बुक करा सकते हैं।

12 नवंबर की है दिवाली

साल 2023 में दिवाली 12 नवंबर को मनाई जाएगी। वहीं छठ पूजा का त्योहार 17 नवंबर से शुरू होगा और 20 नवंबर को खत्म होगा। यहां आपको कुछ ट्रिक बता रहे हैं जिसका इस्तेमाल करके आप कुछ मिनटों में कंफर्म टिकट बुक कर सकते हैं। सबसे पहले IRCTC का ऐप डाउनलोड करें और अपना लॉगिन कर लें। सभी जानकारी सेव कर दें। पहले से ही रूट की जानकारी डालकर सेव कर लें। ताकि, आपको अलग-अलग ट्रेन नंबर डालकर या रूट डालकर ट्रेन सर्च न करना पड़े। पहले से ही ट्रेन का नाम और नंबर निकाल लें।

पहले बना लें जानें वालों की मास्टर लिस्ट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें