Get App

पावर एक्सचेंज की कपलिंग करने का सरकार का इरादा, CERC को गाइडलाइंस जारी करने को कहा

पावर एक्सचेंज की कपलिंग के लिए सरकार ने CERC को निर्देश दिये हैं। सूत्रों के मुताबिक अब पावर एक्सचेंज के लिए कपलिंग की गाइडलाइंस पर काम शुरू हो गया है। इसके लिए CERC चेयरमैन की अगुवाई में एक टीम ने लंदन का दौरा किया है। लंदन के पावर एक्सचेंज के कपलिंग के अनुभव के आधार पर रिपोर्ट तैयार की जा रही है

Lakshman Royअपडेटेड Jul 18, 2023 पर 3:20 PM
पावर एक्सचेंज की कपलिंग करने का सरकार का इरादा, CERC को गाइडलाइंस जारी करने को कहा
सीएनबीसी-आवाज़ के लक्ष्मण रॉय ने कहा कि पावर एक्सचेंज की कपलिंग का उद्देश्य कीमतों में एकरूपता बनाये रखना है ताकि सभी को समान दरों पर पर्याप्त बिजली मिल सके

सरकार पावर एक्सचेंज की कपलिंग की तरफ कदम उठा रही है। इसके लिए सरकार ने CERC को निर्देश दिये थे। सूत्रों के हवाले से हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ को जानकारी मिली है कि पावर एक्सचेंज के लिए कपलिंग की गाइडलाइंस पर काम शुरू हो गया है। CERC (सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन) इस मुद्दे पर गाइडलाइंस लाएगी। CERC चेयरमैन की अगुवाई में एक टीम ने लंदन का दौरा किया है। लंदन के पावर एक्सचेंज के कपलिंग के अनुभव के आधार पर रिपोर्ट तैयार की जा रही है। यूरोपीयन यूनियन के कपलिंग का भी अध्ययन किया जाएगा। कपलिंग गाइडलाइंस जारी करने से पहले CERC ड्राफ्ट जारी करेगी। ​

यूके और यूरोपीय यूनियन के पावर एक्सचेंज का लिया अनुभव

इस पर ज्यादा जानकारी देते हुए लक्ष्मण रॉय ने कहा कि CERC ने सरकार की मंशा को पूरा करने के लिए अपने चेयरमैन के नेतृत्व में एक टीम को लंदन भेजा था। वहां पर उन्होंने लंदन के पावर एक्सचेंज का अध्ययन किया और उसका अनुभव किया। लंदन के पावर एक्सचेंज की खासियत ये है कि यूरोपियन यूनियन में शामिल होने के कारण यूके को पता है कि कपलिंग के फायदे क्या हैं। इसके अलावा अब वह यूरोपीय यूनियन से बाहर भी हो चुका है। वहां से बाहर निकलने के क्या नुकसान है ये भी लंदन के पावर एक्सचेंज को पता है। लिहाजा लंदन के अनुभव का अध्ययन किया जायेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें