सरकार पावर एक्सचेंज की कपलिंग की तरफ कदम उठा रही है। इसके लिए सरकार ने CERC को निर्देश दिये थे। सूत्रों के हवाले से हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ को जानकारी मिली है कि पावर एक्सचेंज के लिए कपलिंग की गाइडलाइंस पर काम शुरू हो गया है। CERC (सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन) इस मुद्दे पर गाइडलाइंस लाएगी। CERC चेयरमैन की अगुवाई में एक टीम ने लंदन का दौरा किया है। लंदन के पावर एक्सचेंज के कपलिंग के अनुभव के आधार पर रिपोर्ट तैयार की जा रही है। यूरोपीयन यूनियन के कपलिंग का भी अध्ययन किया जाएगा। कपलिंग गाइडलाइंस जारी करने से पहले CERC ड्राफ्ट जारी करेगी।