भारत सरकार ने सोमवार को अग्नि-4 मिसाइल (Agni-4 Missile) का सफल प्रक्षेपण किया। यह मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल है, जो 4,000 किलोमीटर की दूरी तक सफल निशाना लगा सकती है। सोमवार को ओडिशा के ए पी जे अब्दुल कलाम द्वीप से इसका सफल प्रक्षेपण किया गया। इसके साथ ही भारत की सैन्य क्षमताओं में एक और उल्लेखनीय उपलब्धि जुड़ गई है।