Grenade Blast In Chandigarh: चंडीगढ़ के सेक्टर-10 स्थित एक मकान में बुधवार (11 सितंबर) शाम को कम तीव्रता का एक विस्फोट हुआ। मकान मालिक ने दावा किया है कि ऑटो में सवार दो लोगों ने घर पर ग्रेनेड फेंका। पुलिस ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। लेकिन घर की खिड़कियां और बगीचे में रखे कुछ गमले क्षतिग्रस्त हो गए। उसने बताया कि विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।
