Get App

18 जुलाई से लगेगा महंगाई का तड़का, दूध, दही-लस्सी समेत कई चीजें हो जाएंगी महंगी

GST काउंसिल की बैठक के बाद रेवेन्यू सेक्रेटरी तरुण बजाज ने बताया कि वस्तुओं पर GST की नई दरें 18 जुलाई से लागू होंगी। आइए जानते हैं कि 18 जुलाई के बाद जीएसटी की नई दरें लागू होने के बाद कौन से सामान सस्ते होंगे और कौन से महंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 18, 2022 पर 1:45 AM
18 जुलाई से लगेगा महंगाई का तड़का, दूध, दही-लस्सी समेत कई चीजें हो जाएंगी महंगी
अगले हफ्ते से कई जरूरी चीजों के दाम बढ़ जाएंगे।

GST: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में GST काउंसिल की 47वीं बैठक में कुछ ऐसे फैसले लिए गए जिनसे आम आदमी पर खर्च का बोझ बढ़ने वाला है। काउंसिल की बैठक में कई ऐसे आइटम्स पर GST लगाने का फैसला किया गया है जिन पर अभी तक टैक्स नहीं लगता था।

GST काउंसिल की बैठक के बाद रेवेन्यू सेक्रेटरी तरुण बजाज ने बताया कि वस्तुओं पर GST की नई दरें 18 जुलाई से लागू होंगी। आइए जानते हैं कि 18 जुलाई के बाद जीएसटी की नई दरें लागू होने के बाद कौन से सामान सस्ते होंगे और कौन से महंगे।

ये सामान होंगे महंगे

- 18 जुलाई से टेट्रा पैक वाले दही, लस्सी और बटर मिल्क पर 5% की दर से GST लगेगा। अभी तक इस पर कोई GST नहीं लगता था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें