देश के सीमेंट सेक्टर को जीएसटी की दरों में राहत को लेकर बहुत उम्मीदे हैं। इस महीने की पहली तारीख को पेश किये गये यूनियन बजट 2023 में भी देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सीमेंट पर जीएसटी की दरों को घटाने के बारे में आश्वासन दिया था। इसके बाद सीमेंट सेक्टर इसे लेकर काफी आशान्वित नजर आ रहा है। लेकिन ऐसा लग रहा है कि सीमेंट सेक्टर को सीमेंट पर GST दरों में राहत के लिए अभी और इंतजार करना पड़ सकता है। सीमेंट पर जीएसटी घटाने की वजह से बहुत ज्यादा रेवन्यू घाटा हो सकता है। भारी भरकम रेवेन्यू घाटे के चलते GST काउंसिल में सहमति बनने के आसार कम नजर आ रहे हैं। सूत्रों से पता चला है कि सीमेंट पर GST दरों में कटौती की उम्मीद कम है।