Get App

Gujarat News: भरूच के केमिकल प्लांट में बड़ा हादसा, जहरीली गैस की चपेट में आने से 4 कर्मचारियों की दर्दनाक मौत

Gujarat News: गुजरात के भरूच में केमिकल प्लांट में जहरीली गैस की चपेट में आने से चार श्रमिकों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने रविवार (29 दिसंबर, 2024) को बताया कि भरूच जिले के दहेज में एक रासायनिक प्लांट में जहरीली गैस की चपेट में आने से चार श्रमिकों की मौत हो गई। दहेज पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर बीएम पाटीदार ने बताया कि गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स लिमिटेड (GFL) की यूनिट में पाइप से लीक हो रहे जहरीले धुएं की चपेट में आने से वे बेहोश हो गए

Akhileshअपडेटेड Dec 29, 2024 पर 2:39 PM
Gujarat News: भरूच के केमिकल प्लांट में बड़ा हादसा, जहरीली गैस की चपेट में आने से 4 कर्मचारियों की दर्दनाक मौत
Gujarat News: जहरीली गैस के रिसाव के कारण कर्मचारी बेहोश हो गए। इनमें से 4 की मौत हो गई है

Gujarat Accident News: गुजरात के भरूच जिले के एक केमिकल प्लांट में गैस लीक होने से बड़ा हादसा हो गया। भरूच जिले के दहेज स्थित एक केमिकल प्लांट में जहरीली गैस की चपेट में आने से चार कर्मचारियों की मौत हो गई। दहेज थाने के इंस्पेक्टर बी.एम. पाटीदार ने बताया कि शनिवार (28 दिसंबर) रात करीब 10 बजे गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स लिमिटेड (जीएफएल) की एक प्रोडक्शन यूनिट में पाइप से जहरीली गैस के रिसाव के कारण कर्मचारी बेहोश हो गए।

अधिकारी ने बताया कि चारों कर्मचारियों को भरूच के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनमें से तीन की रविवार (29 दिसंबर) तड़के करीब तीन बजे मौत हो गई। जबकि एक अन्य ने रविवार सुबह छह बजे दम तोड़ दिया।

अधिकारियों ने बताया कि मजदूरों ने ग्राउंड फ्लोर पर एक पाइप से लीक हो रहे धुएं में सांस ले लिया। उसके बाद वे बेहोश होने लगे। इसके बाद तुरंत उन्हें पास के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। चार मजदूरों ने रविवार को तड़के दम तोड़ दिया।

अधिकारी ने पीटीआई को बताया, "घटना रात करीब 10 बजे हुई। कंपनी के प्लांट के ग्रुाउंड से गुजर रहे पाइप से गैस रिसाव होने के कारण चार कर्मचारी बेहोश हो गए। उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चारों की मौत हो गई।" अधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना की जांच जारी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें