समुद्र में बना एक दबाव गुजरात और महाराष्ट्र की ओर बढ़ रहा है, जिससे रविवार को गुजरात में भारी बारिश होने की उम्मीद है, जिससे हाल की बारिश से मिली थोड़ी राहत खत्म हो जाएगी। 31 अगस्त तक गुजरात में मौसमी बारिश का 111% बारिश हो चुकी है। कच्छ क्षेत्र में औसत मौसमी बारिश का 179%, इसके बाद सौराष्ट्र में 124% से ज्यादा और दक्षिण गुजरात में 111% से ज्यादा बारिश हुई है।