Get App

Gujarat Rains: गुजरात को बारिश से अभी नहीं मिलेगी राहत! IMD का रेड अलर्ट और तेज बारिश की दी चेतावनी

Gujarat Rains Updates: कच्छ क्षेत्र में औसत मौसमी बारिश का 179%, इसके बाद सौराष्ट्र में 124% से ज्यादा और दक्षिण गुजरात में 111% से ज्यादा बारिश हुई है। 29 अगस्त तक पांच दिनों की भारी बारिश से मरने वालों की आधिकारिक संख्या बढ़कर 47 हो गई है, IMD ने बारिश की चपेट में आ रहे गुजरात के लिए फोरकास्ट जारी किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 01, 2024 पर 3:37 PM
Gujarat Rains: गुजरात को बारिश से अभी नहीं मिलेगी राहत! IMD का रेड अलर्ट और तेज बारिश की दी चेतावनी
Gujarat Rains: गुजरात को बारिश से अभी नहीं मिलेगी राहत!

समुद्र में बना एक दबाव गुजरात और महाराष्ट्र की ओर बढ़ रहा है, जिससे रविवार को गुजरात में भारी बारिश होने की उम्मीद है, जिससे हाल की बारिश से मिली थोड़ी राहत खत्म हो जाएगी। 31 अगस्त तक गुजरात में मौसमी बारिश का 111% बारिश हो चुकी है। कच्छ क्षेत्र में औसत मौसमी बारिश का 179%, इसके बाद सौराष्ट्र में 124% से ज्यादा और दक्षिण गुजरात में 111% से ज्यादा बारिश हुई है।

29 अगस्त तक पांच दिनों की भारी बारिश से मरने वालों की आधिकारिक संख्या बढ़कर 47 हो गई है, IMD ने बारिश की चपेट में आ रहे गुजरात के लिए फोरकास्ट जारी किया है:

- पंचमहल, दाहोद और छोटा उदेपुर के कुछ हिस्सों में रविवार को भारी बारिश होने की उम्मीद है, जबकि नर्मदा और भरूच में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।

- दक्षिण गुजरात और भावनगर के ज्यादातर जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें