Gurpatwant Singh Pannun Murder Plot Case: अमेरिकी अखबार 'द वाशिंगटन पोस्ट' की एक खबर में सिख अलगाववादी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की कथित हत्या की साजिश में एक भारतीय अधिकारी का नाम लिए जाने के एक दिन बाद मंगलवार (30 अप्रैल) को भारत ने जोरदार पलटवार किया। भारत ने कहा कि अखबार के खबर में एक गंभीर मामले में 'अवांछित और निराधार' आरोप लगाए गए हैं। अखबार ने अज्ञात सूत्रों के हवाले से पन्नू की कथित हत्या की साजिश के संबंध में रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) के एक अधिकारी का नाम लिया है।