Get App

'गंभीर मामले में निराधार आरोप लगाए गए', पन्नू की हत्या की साजिश वाली US मीडिया रिपोर्ट पर भारत का पलटवार

Gurpatwant Singh Pannun Murder Plot: अमेरिकी अखबार 'द वाशिंगटन पोस्ट' की एक खबर में दावा किया गया है कि अमेरिका में विक्रम यादव नामक रॉ अधिकारी सिख अलगाववादी नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश में शामिल थे। अखबार ने दावा किया है कि इस कदम को भारतीय जासूसी एजेंसी के तत्कालीन प्रमुख सामंत गोयल ने मंजूरी दी थी

Akhileshअपडेटेड Apr 30, 2024 पर 1:45 PM
'गंभीर मामले में निराधार आरोप लगाए गए', पन्नू की हत्या की साजिश वाली US मीडिया रिपोर्ट पर भारत का पलटवार
Gurpatwant Singh Pannun Murder Plot: भारत ने कहा है कि रिपोर्ट में एक गंभीर मामले में अवांछित और निराधार आरोप लगाए गए हैं

Gurpatwant Singh Pannun Murder Plot Case: अमेरिकी अखबार 'द वाशिंगटन पोस्ट' की एक खबर में सिख अलगाववादी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की कथित हत्या की साजिश में एक भारतीय अधिकारी का नाम लिए जाने के एक दिन बाद मंगलवार (30 अप्रैल) को भारत ने जोरदार पलटवार किया। भारत ने कहा कि अखबार के खबर में एक गंभीर मामले में 'अवांछित और निराधार' आरोप लगाए गए हैं। अखबार ने अज्ञात सूत्रों के हवाले से पन्नू की कथित हत्या की साजिश के संबंध में रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) के एक अधिकारी का नाम लिया है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने मंगलवार को अपने बयान में कहा, "रिपोर्ट में एक गंभीर मामले में अवांछित और निराधार आरोप लगाए गए हैं।" उन्होंने कहा, "भारत सरकार ने संगठित अपराधियों, आतंकवादियों तथा अन्य के नेटवर्क पर अमेरिकी सरकार द्वारा शेयर की गईं सुरक्षा चिंताओं की जांच के लिए उच्च स्तरीय समिति गठित की है जिसकी जांच जारी है।"

जायसवाल वाशिंगटन पोस्ट की इस खबर पर मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा, "इस पर काल्पनिक और गैर-जिम्मेदाराना टिप्पणियों की जरूरत नहीं है।" भारत में आतंकवाद के आरोपों में वांछित पन्नू के पास अमेरिका और कनाडा की दोहरी नागरिकता है।

क्या है पूरा मामला?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें