Gyanvapi Case: ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया (Archaeological Survey of India –ASI) की रिपोर्ट में कई बड़े दावे किए गए हैं। रिपोर्ट सामने आने के बाद हिंदू पक्ष ने मंदिर होने का दावा किया है। वहीं सर्वे की रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे भी किए गए हैं। सर्वे में मस्जिद के भीतर देवी-देवताओं की मूर्ति समेत कई ऐसे निशान पाए जाने की बात कही गई है। इस रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि मंदिर को तोड़कर मस्जिद बनाई गई है। बता दें कि 839 पेज की साइंटिफिक सर्वे रिपोर्ट तैयार की गई है।