हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में जाने वालों का आधिकारिक आंकड़ा 87 बताया गया है। हालांकि, आशंका है कि इस हादसे में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। घटना रति भानपुर गांव की है, जहां 'भोले बाबा' नाम के एक प्रचारक ने सत्संग का आयोजन किया था। मारे गए या बेहोश लोगों को ट्रकों और दूसरी गाड़ियों में भरकर सिकंदराराऊ ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। एक प्रत्यक्षदर्शी ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया कि भगदड़ तब हुई, जब श्रद्धालु 'सत्संग' के बाद कार्यक्रम स्थल से बाहर निकलने लगे।