Heat Wave Alert: उत्तर प्रदेश और बिहार समेत पूरा उत्तर भारत इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है। भीषण गर्मी और लू के कारण यूपी और बिहार में पिछले तीन दिनों में हीट स्ट्रोक से जान गंवाने वालों की संख्या 100 के पार पहुंच गई है। यूपी के बलिया जिले में बढ़ते तापमान और लू के कारण पिछले 72 घंटों के दौरान 54 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, पटना में पिछले 24 घंटे में गर्मी से बीमार 35 लोगों की जान चली गई है। इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिहार के अन्य जिलों में भी 9 लोगों की मौत हुई है।