New helmet rule : बच्चों के लिए सड़क सुरक्षा (road safety) को मजबूत बनाने के लिए, केंद्र सरकार ने मोटरसाइकिल पर 4 साल से कम उम्र के बच्चों को बिठाने के लिए नियम नोटिफाई किए हैं। 15 फरवरी के एक नोटिफिकेशन में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने सेंट्रल मोटर व्हीकल्स रूल्स, 1989 के नियम 138 को संशोधित कर दिया है और इसमें नौ महीने और चार साल की उम्र के बीच के बच्चों के लिए बाइक पर सवारी या ले जाने के लिए सुरक्षा उपाय सुझाए गए हैं।