Hemant Soren Arrested: कथित जमीन घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किए गए झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) शुक्रवार (2 फरवरी) तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे। PMLA अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा गिरफ्तार किए गए हेमंत सोरेन को गुरुवार को एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। ED ने सोरेन का 10 दिन का रिमांड मांगा था। अदालत ने अपना आदेश शुक्रवार के लिए सुरक्षित रख लिया। वकीलों ने बताया कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के कार्यकारी अध्यक्ष को एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।