Get App

ICICI Bank ATM charges: ATM से तीन बार ज्यादा कैश निकाला तो लगेगा तगड़ा चार्ज, चेक कीजिए डिटेल

ICICI Bank ATM charges: नया शुल्क अगले महीने से शुरू होगा, जानिए आप पर इसका कितना बोझ बढ़ेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 10, 2021 पर 3:52 PM
ICICI Bank ATM charges:  ATM से तीन बार ज्यादा कैश निकाला तो लगेगा तगड़ा चार्ज, चेक कीजिए डिटेल

ICICI Bank ATM charges: SBI के बाद अब ICICI Bank ने भी ATM से कैश निकालने और चेकबुक के चार्ज  बढ़ा दिए हैं। नया चार्ज अगले महीने अगस्त से शुरू होगा। नया शुल्क सैलरी अकाउंट्स सहित सभी डोमेस्टिक सेविंग्स अकाउंट होल्डर पर लागू होगा।

एक महीने में ATM से कितनी बार निकाल सकेंगे कैश?

ICICI Bank के ग्राहक अब हर महीने सिर्फ तीन बार ATM से बिना शुल्क के कैश निकाल सकते हैं। यह मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे मेट्रो शहरों पर लागू है। इन 6 मेट्रो शहरों के अलावा दूसरे सभी शहरों में सिर्फ 5 बार बिना शुल्क के कैश निकाला जा सकता है।

Multibagger stocks:1 साल पहले इस स्टॉक में लगाए गए 1 लाख रुपये आज हुए 8 लाख, क्या है आपके पास

कितना लगेगा चार्ज?

मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे मेट्रो शहरों में अगर आप चौथी बार ICICI Bank के ATM से कैश निकालते हैं तो हर ट्रांजैक्शन पर आपको 20 रुपए चार्ज देना होगा। वहीं अगर आप ATM से कोई नॉन फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन करते हैं मतलब यूजर डिटेल चेंज करने, मिनी स्टेटमेंट निकालने, बैलेंस इनक्वायरी करते हैं तो आपको 8.50 रुपए देने होंगे। नए चार्ज सिल्वर, गोल्ड, मैगनम, टाइटेनियम और वेल्थ कार्डहोल्डर्स पर लागू होगा।

होम ब्रांच में कैश ट्रांजैक्शन पर कितना लगेगा शुल्क

सब समाचार

+ और भी पढ़ें