सूत्रों के हवाले से आई खबर के मुताबिक कम से कम 3 बैकों ने प्राइवेट सेक्टर की एविएशन कंपनी SpiceJet को दिए गए कर्जों को हाई रिस्क कैटेगरी में डाल दिया है। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि यह लाल झंडी 2 प्राइवेट बैंकों IDFC First Bank और Yes Bank द्वारा दिखाई गई है जबकि एक सरकारी बैंक Indian Bank ने भी स्पाइसजेट को दिए कर्जे को हाई रिस्क कैटेगरी में डाल दिया है।
