इंडिया ने साफ कर दिया है कि वह अमेरिकी धमकी (US Threat) से डरने वाला नहीं है। अगले हफ्ते अमेरिका और इंडिया के बीच टू-प्लस-टू डायलॉग (two-plus-two dialogue) होने वाला है। इसमें कई अहम मसलों पर चर्चा होने की उम्मीद है। इससे पहले इंडिया ने रूस से अपने रिश्तों को बहुत अहम बताया है। उसने कहा है कि मौजूदा स्थितियों में जब रूस वैश्विक प्रतिबंधों का सामना कर रहा है, इंडिया द्विपक्षीय रिश्ते को मजबूती देना चाहता है।