भारतीय सेना (Indian Army) ने अमेरिकी फर्म सिग सॉ (SiG Sauer) से 73,000 और SIG716 असॉल्ट राइफलों के लिए ऑर्डर दिया है। इससे इन राइफलों की कुल संख्या 1,45,400 हो गई है। भारत ने असॉल्ट राइफल्स का ये दूसरा ऑर्डर दिया है। यह ऑर्डर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की हाल की अमेरिका यात्रा के बाद दिया गया है। फास्ट-ट्रैक खरीद रूट (fast-track procurement route) के तहत हासिल की गई 72,400 राइफलों के लिए 2019 के कॉन्ट्रेक्ट से आगे बढ़ा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस डील को भारतीय सेना ने अमेरिकी कंपनी के साथ 837 करोड़ रुपए में साइन किया है।