Get App

भारतीय सेना ने 73,000 और अमेरिकी राइफल्स SIG716 का दिया ऑर्डर, टेंशन में चीन और पाकिस्तान!

Indian Army: भारत ने अपने जवानों के लिए 73,000 और Sig 716 असॉल्ट राइफल मंगवाई हैं। इससे पहले भारतीय सेना ने फरवरी 2019 में फास्ट-ट्रैक खरीद के तहत 647 करोड़ रुपए में 72,400 SiG-716 राइफल्स का ऑर्डर दिया था

Akhileshअपडेटेड Aug 28, 2024 पर 1:55 PM
भारतीय सेना ने 73,000 और अमेरिकी राइफल्स SIG716 का दिया ऑर्डर, टेंशन में चीन और पाकिस्तान!
Indian Army: इन अमेरिकी राइफलों की कुल संख्या अब 1,45,400 हो गई है

भारतीय सेना (Indian Army) ने अमेरिकी फर्म सिग सॉ (SiG Sauer) से 73,000 और SIG716 असॉल्ट राइफलों के लिए ऑर्डर दिया है। इससे इन राइफलों की कुल संख्या 1,45,400 हो गई है। भारत ने असॉल्ट राइफल्स का ये दूसरा ऑर्डर दिया है। यह ऑर्डर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की हाल की अमेरिका यात्रा के बाद दिया गया है। फास्ट-ट्रैक खरीद रूट (fast-track procurement route) के तहत हासिल की गई 72,400 राइफलों के लिए 2019 के कॉन्ट्रेक्ट से आगे बढ़ा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस डील को भारतीय सेना ने अमेरिकी कंपनी के साथ 837 करोड़ रुपए में साइन किया है।

इससे पहले फरवरी 2019 में फास्ट-ट्रैक खरीद के तहत भारतीय सेना ने 72,400 SiG-716 असॉल्ट राइफल्स का ऑर्डर दिया था। 72,400 SIG716 राइफलों की पहली खेप 647 करोड़ रुपये के डील के तहत भारत आयात की गई थी। रक्षा मंत्रालय ने शुरू में रूसी AK-203 कलाश्निकोव राइफलों के स्थानीय उत्पादन में देरी के कारण ये कॉन्ट्रेक्ट दिया था।

सिंह के नेतृत्व में रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) ने पिछले दिसंबर में अतिरिक्त 73,000 SIG-716 राइफलों की खरीद को मंजूरी दी थी। इसके अलावा, अगस्त 2023 में, डीएसी ने 40,949 लाइट मशीन गन की खरीद को मंजूरी दी, जिसकी कुल अनुमानित लागत 2,165 करोड़ रुपये है।

रक्षा मंत्रालय ने दी थी मंजूरी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें