भारतीय मूल के प्रसिद्ध प्रोफेसर सौमित्र दत्ता (Soumitra Dutta) को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी (Oxford University) के सैद बिजनेस स्कूल का डीन नियुक्त किया गया है। दत्ता वर्तमान में कॉर्नेल यूनिवर्सिटी के SC जॉनसन कॉलेज ऑफ बिजनेस में मैनेजमेंट के प्रोफेसर हैं। दत्ता न्यूयॉर्क स्थित यूनिवर्सिटी के बिजनेस स्कूल के पूर्व संस्थापक डीन भी हैं। वह जून में ऑक्सफोर्ड से जुड़ेंगे।
