Get App

Indian Railways: उदयपुर-अहमदाबाद का सफर अब सिर्फ 5 घंटे में होगा पूरा, इन रूट पर नई ट्रेनों की मिली मंजूरी

Indian Railways: रेलवे ने कहा कि इससे देश के बाकी हिस्सों से कनेक्टिविटी के मामले में इन क्षेत्रों के स्थानीय लोगों के लिए एक बड़ी राहत होगी। इससे इस क्षेत्र के आसपास के पर्यटकों, व्यापारियों और उद्योगों को भी लाभ होगा

Curated By: Akhileshअपडेटेड Oct 31, 2022 पर 12:07 PM
Indian Railways: उदयपुर-अहमदाबाद का सफर अब सिर्फ 5 घंटे में होगा पूरा, इन रूट पर नई ट्रेनों की मिली मंजूरी
Indian Railways: प्रधानमंत्री मोदी आज चुनावी राज्य गुजरात में दो प्रमुख रेलवे लाइन राष्ट्र को समर्पित करेंगे

Indian Railways: भारतीय रेलवे असरवा-उदयपुर और लूनिधर-जेतलसर दो जोड़ी नई ट्रेनों की शुरुआत करने जा रहा है। ट्रेन संख्या 09566/65 भावनगर-लूनीधर पैसेंजर ट्रेन को जेतालसर तक बढ़ाया जा रहा है। इसके अलावा, भावनगर-जेतालसर और असरवा-उदयपुर शहर के बीच एक नियमित ट्रेन भी चलाई जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी सोमवार को चुनावी राज्य गुजरात में दो प्रमुख रेलवे लाइन राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

ये दोनों ट्रेनें असारवा (अहमदाबाद)-हिम्मतनगर-उदयपुर गेज परिवर्तित लाइन और लुणीधार-जेतलसर गेज परिवर्तित लाइन का खंड हैं। अहमदाबाद (असारवा)-हिम्मतनगर-उदयपुर खंड के पूरे 299 किलोमीटर के हिस्से का काम 2,482.38 करोड़ रुपये में पूरा किया गया है। इस खंड के प्रमुख स्टेशन अहमदाबाद, शामलाजी रोड, हिम्मतनगर, नांदोल दहेगाम, डूंगरपुर, प्रांतिज और उदयपुर हैं।

रेलवे का बयान

रेलवे ने एक बयान में बताया कि यह खंड देश के बाकी हिस्सों से कनेक्टिविटी के मामले में इन क्षेत्रों के स्थानीय लोगों के लिए एक बड़ी राहत होगी। इससे इस क्षेत्र के आसपास के पर्यटकों, व्यापारियों, मैन्युफैक्चरिंग यूनिट और उद्योगों को भी लाभ होगा। रेलवे ने कहा कि हिम्मतनगर में टाइल और सिरेमिक उद्योग इस रेल परियोजना का लाभ उठा सकते हैं। क्योंकि वे अपने माल को देश भर में ग्राहकों तक पहुंचा सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें