Indian Railways: भारतीय रेलवे असरवा-उदयपुर और लूनिधर-जेतलसर दो जोड़ी नई ट्रेनों की शुरुआत करने जा रहा है। ट्रेन संख्या 09566/65 भावनगर-लूनीधर पैसेंजर ट्रेन को जेतालसर तक बढ़ाया जा रहा है। इसके अलावा, भावनगर-जेतालसर और असरवा-उदयपुर शहर के बीच एक नियमित ट्रेन भी चलाई जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी सोमवार को चुनावी राज्य गुजरात में दो प्रमुख रेलवे लाइन राष्ट्र को समर्पित करेंगे।