Get App

Operation Ajay: युद्धग्रस्त इजराइल से स्वदेश लौटे 212 भारतीय, एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री ने किया स्वागत

Operation Ajay: सूत्रों में से एक ने कहा कि एअर इंडिया आवश्यकता के आधार पर इजराइल से लोगों को वापस लाने के लिए अधिक चार्टर्ड उड़ानें संचालित कर सकती है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक प्रेसवार्ता में कहा कि लगभग 18,000 भारतीय वर्तमान में इजराइल में रह रहे हैं, जबकि लगभग 12 लोग वेस्ट बैंक में और तीन-चार लोग गाजा में हैं।

Akhileshअपडेटेड Oct 13, 2023 पर 8:35 AM
Operation Ajay: युद्धग्रस्त इजराइल से स्वदेश लौटे 212 भारतीय, एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री ने किया स्वागत
Operation Ajay: केंद्रीय मंत्री राजीव चन्द्रशेखर ने दिल्ली एयरपोर्ट पर नागरिकों का स्वागत किया

Israel-Hamas War: बचाव अभियान 'ऑपरेशन अजय' के तहत युद्धग्रस्त इजराइल में फंसे 212 भारतीयों को लेकर पहली फ्लाइट शुक्रवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरी। यह फ्लाइट गुरुवार शाम बेन गुरियन एयरपोर्ट से रवाना हुई। केंद्रीय मंत्री राजीव चन्द्रशेखर ने दिल्ली एयरपोर्ट पर नागरिकों का स्वागत किया। हमास के साथ इजराइल के युद्ध के बीच देश छोड़ने के इच्छुक 212 भारतीयों को लेकर पहली चार्टर फ्लाइट गुरुवार को बेन गुरियन एयरपोर्ट से रवाना हुई। एक अनुमान के अनुसार, इजराइल में करीब 18,000 भारतीय फंसे हैं। इनमें ज्‍यादातर आईटी प्रोफेशनल और छात्र हैं।

सात अक्टूबर को फिलिस्तीनी आतंकी समूह हमास (Hamas) ने इजरायल पर हमला कर दिया, तब से वहां युद्ध जैसे हालात हैं। इजराइल और हमास युद्ध के बीच फंसे भारतीयों को निकालने के लिए भारत सरकार ने विशेष बचाव अभियान चलाया है, जिसे 'ऑपरेशन अजय' नाम दिया गया है। इजराइल से भारत लाए गए मनोज कुमार ने पत्रकारों से कहा कि मैं वहां पर बतौर पोस्ट डॉक्टोरल फेलो के रूप में कार्यरत था, मेरा पत्नी और 4 साल की बेटी भी मेरे साथ हैं।

उन्होंने कहा कि तेल अवीव में स्थित भारतीय दूतावास का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने काफी सहयोग किया। इसके साथ ही सुरक्षित रूप से भारत आने के लिए भारत के विदेश मंत्रालय का धन्यवाद करता हूं। इजराइल की सरकार भी दिन-रात काम कर रही है।

इसके अलावा एक महिला यात्री ने कहा कि मेरा बेटा अभी केवल 5 महीने का है। हम जिस स्थान पर थे वह सुरक्षित था लेकिन आगे की परिस्थिति और अपने बेटे के लिए हमने भारत आने का फैसला लिया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें