भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने सोमवार, 30 दिसंबर को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से 2 SpaDeX स्पेसक्राफ्ट्स और 24 इनोवेटिव पेलोड्स के साथ PSLV-C60 को लॉन्च किया। इसे ISRO की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि कहा जा रहा है। ISRO का साल 2024 का यह आखिरी मिशन ऐतिहासिक है क्योंकि यह अंतरिक्ष में 2 सैटेलाइट्स को डॉक करने या मर्ज करने या एक साथ जोड़ने की दुर्लभ उपलब्धि हासिल करना चाहता है। इस प्रोजेक्ट को "स्पेस डॉकिंग एक्सपेरिमेंट" (SpaDeX) नाम दिया गया है। स्पेस डॉकिंग भविष्य के स्पेस मिशंस के लिए एक महत्वपूर्ण टेक्नोलॉजी है। लॉन्च रात 10:00:15 बजे हुआ।
