Income Tax Notice to Insurance Companies: कुछ बीमा कंपनियों को तगड़ा झटका लगने वाला है। इनकम टैक्स विभाग इन्हें 25 हजार करोड़ रुपये का नोटिस भेजने की तैयारी कर रही है। यह डिमांड नोटिस उन बीमा कंपनियों को भेजा जाएगा जिन्होंने हाई कमीशन का पेमेंट किया है और 1 अप्रैल 2023 से पहले की अवधि के लिए कटौती का दावा किया है। मनीकंट्रोल को जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (CBDT) 1 अप्रैल 2023 से पहले के कुछ वर्षों में बीमा कंपनियों ने कितना टैक्स पेमेंट किया, इसका फिर से एसेसमेंट कर रहा है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट टैक्स नोटिस भेजने की प्रक्रिया में है। अगले महीने मार्च के आखिरी तक सभी नोटिस भेज दिए जाएंगे।