Jan India Flash PMI : भारत के प्राइवेट सेक्टर की गतिविधि जनवरी में 13 महीने के निचले स्तर 57.9 पर आ गई है। ये आंकड़ा पिछले महीने के 59.2 से कम है। पिछले महीने में ये आंकड़ा चार महीने के उच्चतम स्तर पर था। यानी जनवरी में FLASH कंपोजिट PMI दिसंबर के 59.2 से घटकर 57.9 पर आ गया है। 24 जनवरी को जारी प्राइवेट सेक्टर के एक सर्वे के प्रारंभिक परिणामों के मुताबिक भारत के निजी क्षेत्र की गतिविधि जनवरी में 13 महीने के निम्नतम स्तर पर रही है।