Get App

Jan India Flash PMI: जनवरी में FLASH कंपोजिट PMI दिसंबर के 59.2 से घटकर 57.9 पर आई

Manufacturing PMI : भारत की अर्थव्यवस्था के तीसरी तिमाही में बेहतर प्रदर्शन करने की संभावना है। जबकि दूसरी तिमाही में विकास दर सात तिमाहियों के निचले स्तर 5.4 फीसदी पर आ गई थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 24, 2025 पर 11:17 AM
Jan India Flash PMI: जनवरी में FLASH कंपोजिट PMI दिसंबर के 59.2 से घटकर 57.9 पर आई
एचएसबीसी इंडिया कंपोजिट पीएमआई फ्लैश रीडिंग 13 महीनों में पहली बार 58 अंक से नीचे आ गई है

Jan India Flash PMI : भारत के प्राइवेट सेक्टर की गतिविधि जनवरी में 13 महीने के निचले स्तर 57.9 पर आ गई है। ये आंकड़ा पिछले महीने के 59.2 से कम है। पिछले महीने में ये आंकड़ा चार महीने के उच्चतम स्तर पर था। यानी जनवरी में FLASH कंपोजिट PMI दिसंबर के 59.2 से घटकर 57.9 पर आ गया है। 24 जनवरी को जारी प्राइवेट सेक्टर के एक सर्वे के प्रारंभिक परिणामों के मुताबिक भारत के निजी क्षेत्र की गतिविधि जनवरी में 13 महीने के निम्नतम स्तर पर रही है।

हालांकि, एचएसबीसी इंडिया कंपोजिट पीएमआई फ्लैश रीडिंग 13 महीनों में पहली बार 58 अंक से नीचे आ गई है। वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में विकास दर सात तिमाहियों के निचले स्तर 5.4फीसदी पर पहुंचने के बाद तीसरी तिमाही में भारत की अर्थव्यवस्था के बेहतर प्रदर्शन की संभावना है। इस महीने की शुरुआत में सरकार द्वारा जारी वार्षिक आंकड़ों में वित्त वर्ष 2025 की अनुमानित वृद्धि दर 6.4 फीसदी बताई गई है, जो 6.5-7 फीसदी के अनुमान और आरबीआई के संशोधित अनुमान 6.6 फीसदी से कम है।

Bank of Japan Rate Hike: जापान में महंगा हुआ कर्ज, दो वजहों से 0.5% बढ़ी ब्याज दर, अब आगे ये है रुझान

भारतीय अर्थव्यवस्था को अपनी विकास दर 6.4 प्रतिशत से ऊपर कायम रखने के लिए दूसरी छमाही में 6.8 प्रतिशत की दर से बढ़ने की जरूरत होगी। वर्ष की पहली छमाही में यह 6 प्रतिशत की दर से बढ़ी थी। एचएसबीसी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि भारतीय निजी क्षेत्र की कंपनियों ने 2025 की शुरुआत विकास में मंदी के साथ की है। नए बिजनेस की ग्रोथ में कमी के साथ कुल उत्पादन नवंबर 2023 के बाद से सबसे कम गति से बढ़ा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें