Get App

Jhansi Fire: झांसी मेडिकल कॉलेज के NICU में लगी भीषण आग, 10 नवजात बच्चों की गई जान

Jhansi Hospital Fire: मेडिकल कॉलेज के कथित दृश्यों में मरीज और उनके तीमारदार घबराए हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी बचाव और राहत कार्यों में सहायता कर रहे हैं। झांसी मेडिकल कॉलेज की नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई (NICU) में भीषण आग लग गई। आशंका है कि मौत का आंकड़ा बढ़ भी सकता है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 16, 2024 पर 12:57 AM
Jhansi Fire: झांसी मेडिकल कॉलेज के NICU में लगी भीषण आग, 10 नवजात बच्चों की गई जान
Jhansi Fire: झांसी मेडिकल कॉलेज के NICU में लगी भीषणा आग, 10 नवजात बच्चों की मौत

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार शाम को भीषण आग लग गई, जिसमें कम से कम 10 नवजात बच्चों की मौत की खबर है। झांसी पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक संक्षिप्त बयान में कहा कि फायर ब्रिगेड को मौके पर भेजा गया, जबकि जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी मेडिकल कॉलेज पहुंचे। मेडिकल कॉलेज के कथित दृश्यों में मरीज और उनके तीमारदार घबराए हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी बचाव और राहत कार्यों में सहायता कर रहे हैं।

झांसी मेडिकल कॉलेज की नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई (NICU) में भीषण आग लग गई। आशंका है कि मौत का आंकड़ा बढ़ भी सकता है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, आग शॉर्ट सर्किट के बाद लगी है।

झांसी के DM अविनाश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए बताया, "शॉर्ट सर्किट के कारण NICU (नवजात गहन चिकित्सा इकाई) की आंतरिक इकाई में (शुक्रवार को) रात 10.30 से 10.45 बजे के बीच आग लग गई। रिपोर्ट के अनुसार, 10 शिशुओं के मरने की आशंका है। बचाव अभियान चल रहा है। एक जांच समिति बनाई गई है, जो अपनी रिपोर्ट सीएम को सौंपेगी।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें