Get App

Jio Financial और BlackRock ने बनाई Jio BlackRock, डिजिटल और सस्ते इनवेस्टमेंट ऑप्शन ऑफर करेगी यह नई कंपनी

Jio BlackRock एक ज्वाइंट वेंचर है, जो इंडिया में करोड़ों इनवेस्टर्स को सस्ते और आसान इनवेस्टमेंट सॉल्यूशंस ऑफर करेगा। इस ज्वाइंट वेंचर के साथ ब्लैकरॉक ने दोबारा इंडियन मार्केट में एंट्री की है। वह 2018 में इंडियन मार्केट से बाहर चली गई थी। दोनों कंपनियों ने इस जेवी में शुरुआत में 15-15 करोड़ डॉलर निवेश करने का प्लान बनाया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 27, 2023 पर 10:39 AM
Jio Financial और BlackRock ने बनाई Jio BlackRock, डिजिटल और सस्ते इनवेस्टमेंट ऑप्शन ऑफर करेगी यह नई कंपनी
यह जेवी इंडियन मार्केट में खास स्केल और स्कोप के साथ एक नया प्लेयर होगा।

Jio Financial Services (JFS) और BlackRock ने मिलकर एक ज्वाइंट वेंचर बनाने का फैसला किया है। इसका नाम Jio BlackRock होगा। इसमें दोनों कंपनियों की 50-50 फीसदी हिस्सेदारी होगी। इस ज्वाइंट वेंचर को दोनों की कंपनियों के मजबूत ब्रांड का फायदा मिलेगा। यह ज्वाइंट वेंचर इंडिया में करोड़ों इनवेस्टर्स को सस्ते और आसान इनवेस्टमेंट सॉल्यूशंस ऑफर करेंगे। इस ज्वाइंट वेंचर के साथ ब्लैकरॉक ने दोबारा इंडियन मार्केट में एंट्री की है। वह 2018 में इंडियन मार्केट से बाहर चली गई थी।

दोनों कंपनियां 15-15 करोड़ डॉलर निवेश करेंगी

Jio BlackRock को इनवेस्टमेंट मैनेजमेंट, रिस्क मैनेजमेंट और टेक्नोलॉजी के मामले में ब्लैकरॉक के एक्सपर्टाइज का फायदा मिलेगा। उधर, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के पास डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर और लोकल मार्केट का नॉलेज (Knowledge) है। यह जेवी इंडियन मार्केट में खास स्केल और स्कोप के साथ एक नया प्लेयर होगा। दोनों कंपनियों ने इस जेवी में शुरुआत में 15-15 करोड़ डॉलर निवेश करने का प्लान बनाया है। दोनों का मानना है कि वे मिलकर इंडिया में निवेशकों को टेक्नोलॉजी पर आधारित और सस्ते इनवेस्टमेंट सॉल्यूशंस उपलब्ध कराने की स्थिति में होंगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें