Get App

JNU के कुलपति एम जगदीश कुमार बने UGC के नए चेयरमैन, शिक्षा मंत्रालय ने किया ऐलान

जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) के कुलपति एम जगदीश कुमार (M Jagadesh Kumar) को यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 04, 2022 पर 3:31 PM
JNU के कुलपति एम जगदीश कुमार बने UGC के नए चेयरमैन, शिक्षा मंत्रालय ने किया ऐलान
जेएनयू के कुलपति जगदीश कुमार

जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) के कुलपति एम जगदीश कुमार (M Jagadesh Kumar) को यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है। शिक्षा मंत्रालय के सीनियर अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

जगदीश कुमार का जेएनयू में कार्यकाल विवादों से भरा रहा था। पिछले साल अपना कार्यकाल समाप्त होने के बाद वह वर्तमान में कार्यवाहक कुलपति के रूप में जेएनयू का कार्यभार संभाल रहे हैं। शिक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, "जगदेश कुमार को यूजीसी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।"

यूजीसी के चेयरमैन का पिछले साल 7 दिसंबर से खाली था। इसके आखिरी चेयरमैन प्रोफेसर डीपी सिंह थे, जिन्होंने 65 वर्ष की आयु पूरी हो जाने के बाद 7 दिसंबर को अपने पद से इस्तीफा दिया था। सिंह ने 2018 में यूजीसी चेयरमैन का कार्यभार संभाला था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें