अगर आप भी बिहार पुलिस में भर्ती होने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए शानदार खबर है! केंद्रीय चयन पर्षद (CSBC) ने बिहार पुलिस में सिपाही पदों पर बंपर भर्ती की घोषणा की है। इस भर्ती अभियान के तहत 19,000 से ज्यादा पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी, जिनमें से 6,017 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। ये मौका उन उम्मीदवारों के लिए बेहद खास है, जो पुलिस सेवा में शामिल होकर समाज की रक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने में योगदान देना चाहते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों का चयन शारीरिक, मानसिक और शैक्षिक योग्यता के आधार पर किया जाएगा।