Get App

CISF Job: सरकारी नौकरी का मौका, BSF, CRPF, SSB और ITBP में भर्तियां शुरू, जानिए कैसे करें अप्लाई

CISF Job: सरकारी नौकरी की राह देख रहे लोगों के लिये सुनहरा मौका सामने आया है। 10वीं पास कैंडिडेट्स सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। SSC ने 75,000 से ज्यादा पदों पर भर्तियां निकाली है। 24 दिसंबर से फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 28 दिसंहर 2024 है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 26, 2023 पर 3:41 PM
CISF Job: सरकारी नौकरी का मौका, BSF, CRPF, SSB और ITBP में भर्तियां शुरू, जानिए कैसे करें अप्लाई
CISF Job: 18 से 23 साल के बीच के युवा इन पदों पर अप्लाई कर सकते हैं।

CISF Job: अगर आप 10वीं पास कर चुके हैं और रोजगार की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं, तो आपके लिए बेहतरीन अवसर है। कर्मचारी चयन आयोग ने SSC GD Bharti के तहत CISF में कांस्टेबल के पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली है। जो भी उम्मीदवार केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में नौकरी पाने का मन बना रहे हैं, वे SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। ध्यान रहे कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 31 दिसंबर, 2023 को खत्म होगी।

ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तारीख 1 जनवरी, 2024 तक है। कई सुरक्षा बलों में सामान्य ड्यूटी कांस्टेबल के पद भरे जाएंगे। इनमें BSF के 27875, CISF के 8598, CRPF के 25427, SSB के 5278, ITBP के 3006, असम राइफल्स के 4776 और SSF के 583 पद शामिल हैं।

जानिए कौन कर सकते हैं अप्लाई

इन सभी पदों के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक (10वीं) की परीक्षा पास करने वाले युवा अप्लाई कर सकते हैं। कैंडिडेट्स की उम्र 1 अगस्त 2023 तक 18 से 23 साल के बीच होनी चाहिए। वहीं आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट भी दी गई है। SSC GD कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया के तहत कैंडिडेट्स को लिखित परीक्षा, फिजिकल, शारीरिक मानक परीक्षण और मेडिकल से गुजरना होगा। लिखित परीक्षा में रीजनिंग, जीके, मैथ्स और हिन्दी-अंग्रेजी से सवाल आएंगे। अधिक जानकारी के लिए जारी नोटिफिकेशन की जांच कर सकते हैं। परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है। महिला कैंडिडेट्स और अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और पूर्व सैनिक (ईएसएम) से संबंधित उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें