JK Police Constable Exam: जम्मू-कश्मीर में पुलिस कांस्टेबल की भर्ती के लिए परीक्षा 1 दिसंबर से शुरुआत हो गई है। पुलिस कांस्टेबल के 4,002 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन निकाला गया है। इस पेपर में कुल 5.59 लाख से अधिक उम्मीदवारों के शामिल होने की संभावना है। तीन चरणों में आयोजित होने वाली इस भर्ती का एग्जाम 1 दिसंबर, 8 दिसंबर और 22 दिसंबर को होगा। 1 दिसंबर का एग्जाम हो चुका है, जिसका आंसर-की JKSSB ने अपने आधिकारिक वेबसाइट अपलोड कर दिया है। पुलिस कांस्टेबल के बाकी के एग्जाम 8 और 22 दिसंबर को होगा।