Jobs in iPhone Maker Apple: आईफोन बनाने वाली एपल भारत में करीब 400 लोगों को काम पर रखने वाली है। एपल बंगलुरु, पुणे, दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में चार नए स्टोर्स खोलने वाली है जिसके लिए हायरिंग चल रही है। कंपनी की वेबसाइट पर कुछ जॉब ओपनिंग्स दिखने भी लगी है और इसका लक्ष्य अगले साल खुलने वाले आउटलेट्स में इन्हें काम पर रखने का है। इसमें फुल टाइम और पार्ट-टाइम, दोनों प्रकार की वैकेंसी है। इसी प्रकार की वैकेंसी मुंबई और दिल्ली के मौजूदा स्टोर्स के लिए भी है। मनीकंट्रोल को सूत्रों के हवाले से जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक पार्ट टाइम जॉब फ्रेशर्स के लिए है।
