MPSC Group B-C Exams 2024-25: अगले साल होने वाले परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को बड़ी राहत देते हुए महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) ने ग्रुप B और C पदों के लिए आयु सीमा में छूट दी है। MPSC के अनुसार, ग्रुप बी-सी पदों के लिए आयु सीमा में एक साल की वृद्धि की गई है। आयोग की वेबसाइट- mpsc.gov.in पर इससे जुड़े अपडेट्स को अपलोड किया गया है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 6 जनवरी, 2025 है। एमपीएससी ने 5 जनवरी और 2 फरवरी को होने वाली ग्रुप बी और सी परीक्षाओं को फिलहाल स्थगित कर दिया है। एमपीएससी ग्रुप बी और सी परीक्षाओं की नई तारीख की घोषणा जल्द ही की जाएगी।