पुणे स्थित नैसेंट इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एम्प्लॉइज सीनेट (NITES) ने श्रम एवं रोजगार मंत्रालय से IT सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंफोसिस की शिकायत की है। NITES ने एक पत्र लिखते हुए कहा कि इंफोसिस की 2000 से अधिक कैंपस भर्तियों की ऑनबोर्डिंग में बार-बार देरी के चलते कर्मचारियों को काफी परेशानी हो रही है। NITES ने इस संबंध में मंत्रालय से जांच की मांग की है। NITES का दावा है कि ये देरी दो साल से ज्यादा समय से जारी है और इससे प्रभावित कर्मचारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मनीकंट्रोल ने इस मामले में जानकारी के लिए इंफोसिस से संपर्क किया है। जवाब आने पर उसे स्टोरी में अपडेट किया जाएगा।