Get App

PM Modi ने नौजवानों को बांटे 51 हजार से भी ज्यादा जॉइनिंग लेटर, रोजगार मेला के जरिए युवाओं को दी गई नौकरी

इस कार्यक्रम को लेकर जारी किए गए बयान में कहा गया कि रोजगार को पैदा करने के लिहाज से और प्रधानमंत्री की युवाओं की भलाई के प्रति प्रतिबद्धता की दिशा में एक अहम कदम है। ऐसी उम्मीद है कि रोजगार मेला आगे भी युवाओं भलाई की दिशा में रोजगार पैदा करने में एक अहम कदम साबित होता रहेगा। इसके अलावा इस कार्यक्रम के जरि राष्ट्रीय विकास की दिशा में युवाओं को उनके सशक्तिकरण और भागीदारी के लिए सार्थक अवसर भी दिए जा सकेंगे

Curated By: Abhishek Nandanअपडेटेड Oct 28, 2023 पर 2:49 PM
PM Modi ने नौजवानों को बांटे 51 हजार से भी ज्यादा जॉइनिंग लेटर, रोजगार मेला के जरिए युवाओं को दी गई नौकरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने 28 अक्टूबर यानी शनिवार को नए भर्ती किए गए उम्मीदवारों को 51,000 से भी ज्यादा नियुक्ति पत्र यानी जॉइनिंग लेटर बांटे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने 28 अक्टूबर यानी शनिवार को नए भर्ती किए गए उम्मीदवारों को 51,000 से भी ज्यादा नियुक्ति पत्र यानी जॉइनिंग लेटर बांटे। देश भर में 37 जगहों पर रोजगार मेले का आयोजन किया। एक बयान में कहा गया कि केंद्र सरकार के विभागों के साथ-साथ उन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में भी भर्तियां हो रही हैं जो इस पहल का समर्थन कर रहे हैं। इस कार्यक्रम के दौरान देश भर से चुने गए रंगरूटों को रेलवे. डाक, होम अफेयर्स, राजस्व, हाई एजुकेशन, स्कूल एजेकुशन, हेल्थ और परिवार कल्याण जैसे कई सारे विभागों में नियुक्ति दी गई।

रोजगार पैदा करने के लिए आयोजित किया जाता है ये मेला

इस कार्यक्रम को लेकर जारी किए गए बयान में कहा गया कि रोजगार को पैदा करने के लिहाज से और प्रधानमंत्री की युवाओं की भलाई के प्रति प्रतिबद्धता की दिशा में एक अहम कदम है। ऐसी उम्मीद है कि रोजगार मेला आगे भी युवाओं भलाई की दिशा में रोजगार पैदा करने में एक अहम कदम साबित होता रहेगा। इसके अलावा इस कार्यक्रम के जरि राष्ट्रीय विकास की दिशा में युवाओं को उनके सशक्तिकरण और भागीदारी के लिए सार्थक अवसर भी दिए जा सकेंगे।

CRPF में जल्द की जाएगी सैंकड़ों जवानों की भर्ती, पैरामिलिट्री फोर्स की खूफिया ब्रांच को बढ़ावा देने के लिए उठाया जा रहा कदम | Moneycontrol Hindi

PM Modi ने की थी रोजगार मेला की शुरुआत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें