Rajasthan Govt Jobs Update: अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं और चाहते है कि एक अच्छी सैलरी भी मिले तो आपके लिए आखिरी मौका है। राजस्थान में 23 हजार से अधिक पदों पर भर्तियां निकली हैं। ये भर्तियां सफाई कर्मी के पदों के लिए हैं। अब अगर आप इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो आज यानी 20 नवंबर आखिरी तारीख है। इन पदों के लिए सिर्फ आज तक ही आवेदन किए जा सकते हैं वहीं आवेदन करने के बाद अगर कोई गलती होती है तो आवेदक 100 रुपए की फीस देकर फॉर्म में सुधार कर सकते हैं। बता दें कि राजस्थान सरकार ने कुल 23,820 पदों पर ये भर्तियां निकाली थी, जिसमें फॉर्म भरने की तारीख 8 अक्टूबर से ही शुरू थी।