UPSSSC Jobs 2024: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने साल 2024 के लिए विभिन्न विभागों में भर्ती की प्रक्रिया शुरू की है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 2700 से अधिक पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। सबसे अधिक 1111 वैकेंसी राज्य कर आयुक्त कार्यालय में जूनियर क्लर्क के पद के लिए आई है। इसके अतिरिक्त खाद्य आपूर्ति विभाग में 268 रिक्तियां भी शामिल हैं।