अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) अगले महीने गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने के लिए भारत की यात्रा पर नहीं आएंगे। भारत अब क्वाड (Quad) सम्मेलन को अगले साल बाद में आयोजित कराने पर विचार कर रही है। भारत की क्वाड सम्मेलन को पहले जनवरी में कराने की योजना थी। सूत्रों के हवाले से ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में कहा गया है कि संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की जनवरी में भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने की कोई योजना नहीं है।