Get App

गणतंत्र दिवस पर भारत नहीं आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, जानें क्यों कैंसिल किया दौरा

India Republic Day: माना जाता है कि वाशिंगटन ने नई दिल्ली को बता दिया है कि राष्ट्रपति बाइडेन गणतंत्र दिवस समारोह के लिए भारत की यात्रा नहीं कर पाएंगे। पीटीआई के मुताबिक, इस निर्णय के कारणों में जनवरी के अंत या फरवरी की शुरुआत में 'स्टेट ऑफ द यूनियन' संबोधन, बाइडेन का फिर से राष्ट्रपति चुनाव लड़ने पर ध्यान देना और हमास-इजराइल संघर्ष पर वाशिंगटन की बढ़ती तवज्जो शामिल है

Akhileshअपडेटेड Dec 13, 2023 पर 10:30 AM
गणतंत्र दिवस पर भारत नहीं आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, जानें क्यों कैंसिल किया दौरा
PM मोदी ने बाइडेन को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया था

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) अगले महीने गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने के लिए भारत की यात्रा पर नहीं आएंगे। भारत अब क्वाड (Quad) सम्मेलन को अगले साल बाद में आयोजित कराने पर विचार कर रही है। भारत की क्वाड सम्मेलन को पहले जनवरी में कराने की योजना थी। सूत्रों के हवाले से ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में कहा गया है कि संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की जनवरी में भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने की कोई योजना नहीं है।

भारत में अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी ने सितंबर में कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति जो बाइडेन को अगले साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया है। माना जाता है कि वाशिंगटन ने नई दिल्ली को बता दिया है कि राष्ट्रपति बाइडेन गणतंत्र दिवस समारोह के लिए भारत की यात्रा नहीं कर पाएंगे।

पीटीआई के मुताबिक, इस निर्णय के कारणों में जनवरी के अंत या फरवरी की शुरुआत में 'स्टेट ऑफ द यूनियन' संबोधन, बाइडेन का फिर से राष्ट्रपति चुनाव लड़ने पर ध्यान देना और हमास-इज़राइल संघर्ष पर वाशिंगटन की बढ़ती तवज्जो शामिल है।

क्यों रद्द किया दौरा?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें