कर्नाटक राज्य सरकार ने कथित वित्तय गड़बड़ियों का हवाला देते हुए बुधवार को सभी विभागों को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और पंजाब नेशनल बैंक में अपने अकाउंट बंद करने का आदेश दिया है। राज्य के सभी विभागों को तत्काल प्रभाव से अकाउंट बंद करने और जमा राशि निकालने का निर्देश दिया गया है। इन बैंकों में विभागों को आगे कोई जमा या निवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। 14 अगस्त का आदेश बुधवार शाम को राज्य के वित्त सचिव की ओर से जारी किया गया। इसे मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मंजूरी दे दी है।
