पश्चिम बंगाल का कोलकाता इस वक्त गुस्से, प्रदर्शन और अशांति का सामना कर रहा है। एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई क्रूरता ने इस शहर और राज्य समेत पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में 31 वर्षीय पोस्ट-ग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए क्रूर बलात्कार और हत्या ने विरोध प्रदर्शनों, कानूनी कार्रवाइयों और देशव्यापी अशांति की लहर पैदा कर दी है। इस मामले में 9 अगस्त से लेकर अब तक क्या हुआ, आइए जानते हैं....