Get App

जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ी, 28 फरवरी 2022 तक सबमिट कर सकेंगे लाइफ सर्टिफिकेट

पेंशनर को अपनी पेंशन जारी रखने के लिए समय पर जीवन प्रमाण पत्र जमा करना होता है अगर वे निर्धारित समय के भीतर अपना जीवन प्रमाण पत्र दाखिल नहीं कर पाते तो उनकी पेंशन उनके बैंक अकाउंट में नहीं .

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 01, 2022 पर 12:12 PM
जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ी, 28 फरवरी 2022 तक सबमिट कर सकेंगे लाइफ सर्टिफिकेट
annual life certificate,Jeevan Pramaan Patra,Pension,Pensioner,जीवन प्रमाण पत्र, एनुअल लाइफ सर्टिफिकेट,पेंशन, पेंशनर

सरकारी पेंशन के लिए हर साल जमा की जाने वाली एनुअल लाइफ सर्टिफिकेट (annual life certificate) यानी जीवन प्रमाण पत्र को जमा करने की अंतिम तिथी 28 फरवरी 2022 तक बढ़ा दी गई है। बता दें कि इसकी पिछली अंतिम तिथी 31 दिसंबर 2021 थी। पेंशन और पेंशनर कल्याण विभाग ने 31 दिसंबर 2021 को जारी एक ज्ञापन के जरिए यह जानकारी दी है।

गौरतलब है कि इस साल दूसरी बार सरकार ने जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाई है। सामान्य तौर पर यह प्रमाण पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर होती है। इस तिथि को पहले 30 नवंबर से बढ़ाकर 31 दिसंबर किया गया था। अब इसको 28 फरवरी 2022 तक का विस्तार दे दिया गया है।

5.52 रुपये वाले इस दिग्गज बैंकिंग स्टॉक ने 23 साल में अपने निवेशकों को बनाया करोड़पति, क्या है आपके पास?

सरकार द्वारा जारी किए गए ज्ञापन में कहा गया है कि तमाम राज्यों में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए और बुर्जुगों के स्वास्थ्य को कोरोना के खतरे से बचाने के लिए जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाई गई है। इस विस्तार की अवधि तक पेंशनर को पेंशन दी जाती रहेगी। जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2022 तक बढ़ाए जाने से उन पेंशनधारियों को राहत मिलेगी जो अभी तक किसी कारणवश अपना प्रमाण पत्र दाखिल नहीं कर पाए हैं। इससे उनको यह प्रमाणपत्र जमा करने का 2 महीने अतिरिक्त समय मिल जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें