LIC Dividend: देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी LIC ने सरकार को 1,831.09 करोड़ रुपये के डिविडेंड का चेक सौंप दिया है। एलआईसी ने यह चेक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को गुरुवार को सौंपा है। एलआईसी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। यह चेक एलआईसी के चेयरमैन सिद्धार्थ मोहंती ने वित्त मंत्री को दिया है। एलआईसी में सरकार की 96.50 फीसदी हिस्सेदारी है। राष्ट्रपति के पोर्टफोलियो में इसके 6,10,36,22,781 शेयर हैं और 3 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड के हिसाब से सरकार को 1831 करोड़ रुपये का चेक मिला है। एलआईसी ने वित्त वर्ष 2023 के लिए 26 मई को इस डिविडेंड का ऐलान किया था और इसके लिए रिकॉर्ड डेट 21 जुलाई 2023 थी।