Get App

LIC ने वित्त मंत्री को सौंपा ₹1831 करोड़ के डिविडेंड का चेक, क्या हर साल मिलता है सरकार को?

LIC Dividend: देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी LIC ने सरकार को 1,831.09 करोड़ रुपये के डिविडेंड का चेक सौंप दिया है। एलआईसी ने यह चेक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को गुरुवार को सौंपा है। एलआईसी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। यह चेक एलआईसी के चेयरमैन सिद्धार्थ मोहंती ने वित्त मंत्री को दिया है। एलआईसी में सरकार की 96.50 फीसदी हिस्सेदारी है

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Sep 15, 2023 पर 3:49 PM
LIC ने वित्त मंत्री को सौंपा ₹1831 करोड़ के डिविडेंड का चेक, क्या हर साल मिलता है सरकार को?
LIC Dividend: राष्ट्रपति के पोर्टफोलियो में इसके 6,10,36,22,781 शेयर हैं और 3 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड के हिसाब से सरकार को 1831 करोड़ रुपये का चेक मिला है।

LIC Dividend: देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी LIC ने सरकार को 1,831.09 करोड़ रुपये के डिविडेंड का चेक सौंप दिया है। एलआईसी ने यह चेक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को गुरुवार को सौंपा है। एलआईसी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। यह चेक एलआईसी के चेयरमैन सिद्धार्थ मोहंती ने वित्त मंत्री को दिया है। एलआईसी में सरकार की 96.50 फीसदी हिस्सेदारी है। राष्ट्रपति के पोर्टफोलियो में इसके 6,10,36,22,781 शेयर हैं और 3 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड के हिसाब से सरकार को 1831 करोड़ रुपये का चेक मिला है। एलआईसी ने वित्त वर्ष 2023 के लिए 26 मई को इस डिविडेंड का ऐलान किया था और इसके लिए रिकॉर्ड डेट 21 जुलाई 2023 थी।

LIC Dividend: पहले कैसा रिकॉर्ड रहा है

एलआईसी सरकार को डिविडेंड देती है लेकिन ऐसा हर साल ही हो, यह जरूरी नहीं है। जैसे कि वित्त वर्ष 2021 में इसने सरकार को कोई डिविडेंड नहीं दिया था। तत्कालीन वित्त राज्य मंत्री भागवत करद ने 8 फरवरी 2022 को राज्यसभा में जानकारी दी थी कि वित्त वर्ष 2021 में एलआईसी ने डिविडेंड देने की बजाय फ्री रिजर्व का इस्तेमाल अपना पेड-कैपटिल बढ़ाने में किया था और यह बढ़कर 6325 करोड़ रुपये (दिसंबर 2021 तक) हो गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें