Madurai Train Fire: तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन के पास एक भीषण हादसा हुआ है। रेलवे स्टेशन के पास खड़ी एक ट्रेन के डिब्बों में आग लग गई। मिली जानकारी के मुताबिक, इस आग में झुलसकर 8 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही इस हादसे में 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। घायलों को मदुरै के सरकारी राजाजी अस्पताल (Rajaji Hospital) में भर्ती कराया गया है। बचाव अभियान जारी है। यह घटना लखनऊ-रामेश्वरम एक्सप्रेस (Lucknow-Rameswaram Express) पर हुई। सूत्रों ने बताया कि सभी 8 पीड़ित उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। बताया गया है कि जिस कोच में आग लगी उसमें कुल 55 यात्री थे।