Mukhta Ansari Dies: गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी का गुरुवार 28 मार्च को 60 वर्ष की आयु में निधन हो गया। बांदा जेल प्रशासन के मुताबिक, उन्हें जेल में दिल का दौरा पड़ा और उत्तर प्रदेश के बांदा मेडिकल कॉलेज में उन्होंने अंतिम सांस ली। बयान के मुताबिक, अंसारी बांदा जेल में अपनी सजा काट रहे थे और सीने में दर्द की शिकायत होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज लाया गया था। वह उत्तर प्रदेश की मऊ विधानसभा सीट से पांच बार विधायक रहे। उनकी मृत्यु एक विवादास्पद और फिर भी प्रभावशाली राजनीतिक शख्सियत के अंत का प्रतीक है।