Get App

माफिया से नेता बने मुख्तार अंसारी के पास थी कितने करोड़ की संपत्ति? सरकार ने कितनी की जब्त, जानें

Mukhta Ansari Dies: गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी का गुरुवार 28 मार्च को 60 वर्ष की आयु में निधन हो गया। बांदा जेल प्रशासन के मुताबिक, उन्हें जेल में दिल का दौरा पड़ा और उत्तर प्रदेश के बांदा मेडिकल कॉलेज में उन्होंने अंतिम सांस ली। बयान के मुताबिक, अंसारी बांदा जेल में अपनी सजा काट रहे थे और सीने में दर्द की शिकायत होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज लाया गया था

Moneycontrol Newsअपडेटेड Mar 29, 2024 पर 5:13 PM
माफिया से नेता बने मुख्तार अंसारी के पास थी कितने करोड़ की संपत्ति? सरकार ने कितनी की जब्त, जानें
Mukhta Ansari Dies: मुख्तार अंसारी पर 6.91 करोड़ रुपये की देनदारियां भी थीं

Mukhta Ansari Dies: गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी का गुरुवार 28 मार्च को 60 वर्ष की आयु में निधन हो गया। बांदा जेल प्रशासन के मुताबिक, उन्हें जेल में दिल का दौरा पड़ा और उत्तर प्रदेश के बांदा मेडिकल कॉलेज में उन्होंने अंतिम सांस ली। बयान के मुताबिक, अंसारी बांदा जेल में अपनी सजा काट रहे थे और सीने में दर्द की शिकायत होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज लाया गया था। वह उत्तर प्रदेश की मऊ विधानसभा सीट से पांच बार विधायक रहे। उनकी मृत्यु एक विवादास्पद और फिर भी प्रभावशाली राजनीतिक शख्सियत के अंत का प्रतीक है।

मुख्तार अंसारी के चुनावी हलफनामे के मुताबिक उनके पास कुल 21.88 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति थी। संपत्ति के अलावा उन पर 6.91 करोड़ रुपये की देनदारियां भी थीं। MyNeta ऐप पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, 2015-16 में अंसारी की कुल आय 17.75 लाख रुपये थी। वहीं इसी साल में उनकी पत्नी की आय 10.43 लाख रुपये थी। उनके दो आश्रितों की आय क्रमशः 2.75 लाख रुपये और 3.83 लाख रुपये थी। मुख्तार अंसानी के जेल में जाने और दोषी साबित होने के बाद सरकारी एजेंसियों ने उनकी कथित तौर पर 600 करोड़ रुपये से अधिक अघोषित संपत्ति जब्त की है।

मुख्तार अंसारी पांच बार विधायक रहे। अपने राजनीतिक जीवन में उन्होंने तीन बार जेल से विधायकी का चुनाव जीता था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके खिलाफ 60 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज थे। इसमें कई हत्या और हत्या के प्रयास के गंभीर मामले में है। इनमें से दो के लिए तो उन्हें अदालत से उम्रकैद की सजा भी मिल चुकी थी।

मुख्तार अंसारी यूपी के एक बड़े राजनीतिक परिवार से आते हैं। उन्होंने अपनी पत्नी और बेटों को भी राजनीति के मैदान में उतारा था। साल 2022 के विधानसभा चुनाव में, उन्होंने अपने बड़े बेटे अब्बास अंसारी को अपनी सीट से चुनाव लड़ाया। अब्बास इस चुनाव में विजयी रहे थे। फिलहाल अब्बास अंसारी मनीलॉन्ड्रिंग के आरोपों में जेल में बंद हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें