Maha Kumbh Traffic: प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान संगम स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। करोड़ों की संख्या में उमड़ी भीड़ के कारण शहर में ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई है। बीते पांच दिनों से कई किलोमीटर लंबा जाम लगने के कारण गाड़ियों की आवाजाही ठप हो गई है। हाईवे पर दो घंटे की दूरी तय करने में दस घंटे तक का समय लग रहा है। इससे लाखों की संख्या में लोग प्रभावित हो रहे हैं।