Get App

महादेव ऐप घोटाला: 250 करोड़ की भव्य शादी, 17 बॉलीवुड स्टार और अब पाकिस्तान से कनेक्शन, जानें पूरा मामला

महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप (Mahadev Online Betting App) के मालिकों के घरेलू बिजनेसमैन और हवाला ऑपरेटर्स के अलावा पाकिस्तान से भी संबंध होने का संदेह है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सूत्रों ने न्यूज 18 को ये जानकारी दी। ED अब सामने आए नई जानकारी के आधार पर ग्लोबल एंटी-मनी लॉन्ड्रिंग एजेंसियों से सहयोग मांग सकती है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 19, 2023 पर 3:15 PM
महादेव ऐप घोटाला: 250 करोड़ की भव्य शादी, 17 बॉलीवुड स्टार और अब पाकिस्तान से कनेक्शन, जानें पूरा मामला
घोटाले में शामिल राशि के पहले से ही 5,000 करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान है

महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप (Mahadev Online Betting App) के मालिकों के घरेलू बिजनेसमैन और हवाला ऑपरेटर्स के अलावा पाकिस्तान से भी संबंध होने का संदेह है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सूत्रों ने न्यूज 18 को ये जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि सट्टेबाजी घोटाले की जांच कर रही ED अब सामने आए नई जानकारी के आधार पर ग्लोबल एंटी-मनी लॉन्ड्रिंग एजेंसियों से सहयोग मांग सकती है। इस कंपनी के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल है और यह दुबई से अपना कारोबार कर रही थी।

कंपनी कथित तौर पर नए यूजर्स को इनरोल करने, यूजर्स आईडी बनाने और बेनामी बैंक खातों के एक पूरे जाल के जरिए पैसों की हेरफेर के लिए ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप का इस्तेमाल करती थी। घोटाले में शामिल राशि के पहले से ही 5,000 करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान है और जांच आगे बढ़ने पर यह और बढ़ सकता है।

यह पूरी जांच तब शुरू हुई, जब 28 वर्षीय सौरभ चंद्राकर यूएई में 250 करोड़ रुपये की अपनी भव्य शादी के बाद चर्चा में आए। इसके बाद जांच एजेंसियों को यूएई और पाकिस्तान के कथित हवाला ऑपरेटर और उनके कनेक्शन के जानकारी मिले। करीब 8 प्रमुख अंतरराष्ट्रीय हवाला ऑपरेटर एक जैसे वेबपोर्टल चलाकर खाड़ी देशों और पाकिस्तान में धन की हेराफेरी करने के आरोप में जांच के दायरे में हैं। चंद्राकर और उनके सहयोगियों ने कथित तौर पर विदेशी खातों में मनी-लॉन्ड्रिंग के लिए कम से कम 70 फर्जी कंपनियों का इस्तेमाल किया।

जांच के घेरे में सेलिब्रिटीज

सब समाचार

+ और भी पढ़ें